सर्दियों का मौसम आते ही हमारी स्किन और बालों की जरूरत भी बदलने लगती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल सर्दियों में भी अच्छे रहें तो आपको इनकी एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है.
सर्द हवाओं के कारण स्कैल्प ड्राई होने लगती है, इसलिए सर्दियों में सप्ताह में कम से कम 3 बार तेल से मालिश जरूर करें.
सर्दियों के मौसम में बालों को धोने के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें केमिकल्स न हों.
शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें.
सर्दियों में बाल धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. इससे बालों की जड़े कमजोर होती हैं.
स्कैल्प और बालों को रूखेपन से बचाने के लिए सर्दियों के मौसम में हेयर मास्क की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आप घर में भी इसे बना सकते हैं.
सर्दियों में बालों को एक्स्ट्रा पोषण देने के लिए सही पोषण वाली डाइट लें. आंवला जैसी चीजों को डाइट में शामिल करें.
बालों को स्टाइल करने के लिए बहुत ज्यादा ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल न करें. इससे बाल टूटते हैं और दोमुंहे होते हैं.