तरबूज मीठा है या नहीं? यू लगाएं पता

तरबूज मीठा है या नहीं? यू लगाएं पता

गर्मियों में ठंडा-ठंडा तरबूज खाने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन अगर वो फीका निकल जाए तो सारा मन खराब हो जाता है. आज आपको वो तरीके बताएंगे जिससे आप पता लगा पाएंगे कि तरबूज मीठा है या नहीं.

जो लोग डायरिया का शिकार हैं उन्हें एक बार इस घरेलू उपाय को जरूर ट्राई करना चाहिए. चावल का पानी डायरिया पर काबू पाने में मदद करता है.

अगर वो पीला हो

तरबूज में 92 परसेंट पानी होता है जिससे वह रसीला होता है. तरबूज जितना भारी होगा उतना ही उसमें रस होगा.

तरबूज में हल्के नाखून गढ़ाकर इसे सूंघे. अगर इसकी महक तेज और अच्छी है तो इसका मतलब कि तरबूज मीठा है.

कई लोग तरबूज में इंजेक्शन लगाकर बेचते हैं. ऐसे तरबूज को खरीदने से बचें.

तरबूज खरीदने से पहले हमेशा देख लें उस पर छेद तो नहीं है क्योंकि इंजेक्शन लगने से तरबूज पर छेद हो जाता है.

तरबूज खरीदते समय उसका रंग जरूर देखें. अगर वो हल्के हरे रंग का है तो वो अंदर से कच्चा और कोल्ड स्टोरेज में पका हो सकता है. हमेशा धारी वाले तरबूज खरीदें

छोटे साइज के तरबूज अच्छे और मीठे होते हैं. तरबूज वजन में भारी होना चाहिए तभी वो रस वाला होगा.