सर्दी से पहले ऊनी कपड़े ऐसे साफ करें

(Photos Credit: Unsplash)

सर्दियों के दस्तक देते ही गर्म कपड़े और रजाई-कंबल सभी के घरों में निकलना शुरू हो जाते हैं. लेकिन इनकी साफ सफाई करनी उतनी ही मुश्किल हो जाती है. 

हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपने वुलन कपड़ों और रजाई-कंबल को एकदम फ्रेश और खुशबूदार बना सकते हैं. 

तो आइए जानते हैं इन आसान और असरदार टिप्स के बारे में.

सर्दियों के कपड़ों को कभी भी डायरेक्ट स्टॉरिज से निकाल कर न पहनें. इन कपड़ों को सबसे पहले धूप में रखें. ताकि कपड़ों की नमी और दुर्गंध आसानी से खत्म हो जाए.

धूप दिखाने के बाद इन कपड़ों को कॉटन कपड़े से कवर करें और मन चाहे परफ्यूम को स्प्रे कर, उन्हें स्टीम प्रेस की मदद से हल्का प्रेस करें. 

इसके साथ ही अगर कपड़ों में ज्यादा बदबू है, तो पानी में थोड़ा व्हाइट विनेगर मिलाकर धोएं. 

अगर किसी कपड़े पर फंगस है, तो उसे हल्के गर्म पानी में वुलन डिटर्जेंट के साथ भिगोकर थोड़ी देर छोड़ दें, फिर इसे ठंडे पानी में हल्के हाथों से धोएं.

ऊनी कपड़ों को मशीन में न धोएं. इन्हें हाथ से धोएं और धीरे-धीरे निचोड़ें. तेज मरोड़ने से फाइबर खराब हो सकते हैं.

सफाई के बाद रजाई-कंबल को वैक्यूम बैग में स्टोर करें. यह कपड़ों को धूल और नमी से सुरक्षित रखता है.