ऐसे करें बाथरूम की बाल्टी और मग साफ

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

घर को साफ रखना बहुत जरूरी है और बाथरूम की स्वच्छता भी उतनी ही जरूरी है.

वैसे तो लोग नियमित रूप से बाथरूम के फर्श, टाइल, शौचालय और सिंक साफ करते हैं.

लेकिन बाल्टी, मग और स्टूल जैसी अन्य वस्तुओं को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है.

अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली इन वस्तुओं पर जिद्दी पीले पानी के दाग जमा हो जाते हैं और समय के साथ उनका रंग फीका पड़ जाता है. 

गंदे बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना सेहत के लिए भी सही नहीं है. आज हम आपको बता रहे हैं बाल्टी-मग साफ करने के आसान तरीके. 

जैसे आप बाथरूम की दूसरी सतहों पर बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही इसे बाल्टी, मग और स्टूल पर भी लगाएं.

क्लीनर को कुछ देर रखने के बाद, बाल्टी और मग को स्क्रबर से साफ़ करे. हफ़्ते में एक बार इस तरह से उन्हें साफ़ करने से वे नए जैसे दिखेंगे. 

बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल करके एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे बाल्टी, मग और स्टूल के दाग वाले हिस्सों पर लगाएं. स्क्रबर से साफ़ करें.

एसिड को पानी में घोलें और इसे बाल्टी, मग और बाथरूम की दूसरी चीज़ों पर लगे जिद्दी दागों पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें, फिर दस्ताने पहनकर ब्रश से रगड़ें.