डस्टबिन से आ रही बदबू और जर्म्स को ऐसे तुरंत करें खत्म 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and Meta AI)

कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए किचन, टॉयलेट और रूम में लोग डस्टबिन रखते हैं. यदि कूड़ेदान की रोज अच्छी तरह से सफाई न की जाए तो गंदगी से बदबू आने लगती है. इसमें कीड़े तक पनपने लगते हैं. हम आपको डस्टबिन साफ-सुथरा रखने के कुछ टिप्स बता रहे हैं.

कूड़ेदान को साफ करने के लिए कुछ सामग्री की जरूरत होती है. आपके पास गर्म पानी, लिक्विड डिटर्जेंट, स्क्रबिंग ब्रश, प्लास्टिक ग्लव्स, साफ कपड़ा, एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से युक्त एसेंशियल ऑयल होने चाहिए.

आप डस्टबिन की सफाई शुरू करने से पहले अपने हाथों में ग्लव्स पहनें. ऐसा करने से आपके हाथ और नाखूनों में डस्टबिन में लगी गंदगी, जर्म नहीं लगेंगे. यदि अधिक बदबू आ रही हो तो आप मास्क भी पहन सकते हैं.

इसके बाद आप डस्टबिन में पड़े सारे कचरे को फेंक दें. जिस जगह पर कचरा फेंकने का कूड़ादान बना है, वहीं कचरे को डालें. कूड़ा वाला आता है तो उसे भी कचरा डेली दें ताकि डस्टबिन में ये कचरा पड़ा न रहे.

अब आप नल के नीचे रखकर डस्टबिन में पानी डालें और धोएं. इससे गंदगी सारी निकल जाएगी. बेहतर है कि आप टॉयलेट में जेट स्प्रे का इस्तेमाल करें. इससे पानी का प्रेशर अधिक पड़ेगा तो डस्टबिन पर चिपकी गंदगी, खाने के कण जल्दी हटेंगे.

अब आप डस्टबिन में लिक्विड साबुन या फिर डिटर्जेंट डालकर साफ करें. स्क्रब ब्रश से डस्टबिन को अच्छी तरह से रगड़ कर क्लीन करें. इससे जर्म्स, धूल-गंदगी, बदबू सब निकल जाएगी.

अब आप डस्टबिन में गर्म पानी डालकर इसे अच्छी तरह से साफ कर लें. जर्म्स बचे भी होंगे तो गर्म पानी से मर जाएंगे. आप साबुन-सर्फ को पानी में घोलकर सॉल्युशन बनाकर भी कूड़ेदान की सफाई कर सकते हैं.

प्लास्टिक की बाल्टी या डस्टबिन से गंदे दाग को छुड़ाने के लिए पहले उन्हें सुखा लें. इसके बाद एक कपड़े में कैरोसीन लेकर गंदगी साफ करें. फिर डिटर्जेंट से धो दें. 

यदि मेटल के डस्टबिन से बदबू आ रही है तो उस दुर्गंध को समाप्त करने के लिए उसमें पुराने अखबार डालकर आग लगा दें. आग तुरंत दुर्गंध को समाप्त कर देगी.

अब अंत में आप डस्टबिन में खुशबूदार एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें. मार्केट में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज वाले कई एसेंशियल ऑयल मिलते हैं. इन्हें डालने से बदबू पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. एक बार फिर से कूड़ेदान को पानी से साफ करें. फिर धूप में डस्टबिन को सूखने के लिए रख दें.