किचन की टाइल्स को कैसे साफ करें?

(Photo Credit: Unsplash

कुकिंग के दौरान किचन की टाइल पर तेल, मसाले लगना आम बात है.

धीरे-धीरे टाइल इतनी चिपचिपी और काली पड़ जाती है, कि इसे हाथों से छूना तक मुश्किल हो जाता है.

दिवाली आने वाली है, ऐसे में आप किचन की सफाई के लिए आसान उपाय सोच ही रहे होंगे.

आइए जानते हैं कि किन तरीकों से आप किचन की टाइल्स की गंदगी को साफ कर सकते हैं.

नींबू का रस और नमक नमक और नींबू को मिला लें. इस लिक्विड में सर्फ मिलाकर टाइल को साफ करें, इससे चिपचिपाहट दूर होगी.

रबिंग अल्कोहल किचन की खिड़कियों से कालापन हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का उपयोग कर सकते हैं.

सिरका और साबुन का पानी साबुन का पानी और सिरके को स्प्रे बोतल में डाल लें. चिपचिपापन दूर होने के लिए स्प्रे टाइल पर छिड़कें.

बेकिंग सोडा अपनी किचन की टाइल्स को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर ब्रश से साफ करें.

किचन की गंदी टाइल्स का चमकाने के लिए आप नींबू और ब्‍लीच का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं.