(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
घर के शीशे चाहे खिड़कियों में लगे हों, दरवाजों में या फिर ड्रेसिंग टेबल पर- अगर वे साफ और चमकदार हों, तो पूरा घर साफ और सुंदर नजर आता है.
लेकिन धूल, पानी के धब्बे और उंगलियों के निशान शीशों की चमक को कम कर देते हैं.
इसे साफ करने के लिए महंगे केमिकल्स की जरूरत नहीं, बस कुछ घरेलू चीज़ें अपनाएं, और शीशे फिर से नए जैसे चमकने लगेंगे.
एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं. इस मिश्रण को शीशे पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर कपड़े या अखबार से पोंछें.
आधे नींबू का रस एक कप पानी में मिलाएं. कपड़े की मदद से इसे शीशे पर लगाएं, फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें.
थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं. किसी गंदे या धब्बेदार हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें. फिर गीले कपड़े से साफ करके सूखा कपड़ा फेर दें.
शीशे को सिरके या नींबू के घोल से साफ करने के बाद, अखबार से पोंछने से वो स्क्रैच-फ्री चमक देता है.
एक बाल्टी गर्म पानी में कुछ बूंदें बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं. मुलायम कपड़े से शीशा साफ करें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें.
शीशा साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा या पुराना सूती कपड़ा ही चुनें. ये लिंट नहीं छोड़ते.