(Photos Credit: Unsplash)
धनतेरस के मौके पर लोग घर में पड़े पुराने चांदी के बर्तन या गहने इस्तेमाल में लाते हैं.
चांदी के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि वक्त के साथ इसकी चमक फींकी पर जाती है.
चांदी को साफ कराने के लिए इस बार आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हम आपके लिए ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपकी पुरानी चांदी भी नई जैसी लगेगी.
पुरानी और काली पड़ गई चांदी की ज्वेलरी को आप टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं.
इसे ज्वेलरी पर लगाकर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें.
आपकी चांदी की ज्वेलरी एक दम चमक उठेगी.
ऐसा करने से आपके चांदी के गहने एकदम नए जैसे लगने लगेंगे.