(Photos Credit: Unsplash)
चांदी के गहने, मूर्तियां और बर्तन समय के साथ अपनी चमक खो देते हैं.
चांदी और सल्फर के बीच केमिकल रिएक्शन की वजह से ऐसा होता है.
कई लोग इसे साफ कराने के लिए सुनार के पास जाते हैं और अच्छे खासे पैसे भी देते हैं.
लेकिन यहां हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप घर बैठे अपने चांदी के गहने साफ कर पाएंगे.
गर्म पानी में लिक्विड डिश सोप की कुछ बूंदें मिलाएं. बुलबुले बनने तक मिलाएं. इस घोल में चांदी के गहनों को पांच से 10 मिनट के लिए रख दें.
मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से रगड़कर गहनों को गर्म पानी में डाल दें.
आप देखेंगे कि कुछ ही देर में आपके चांदी के गहने चमक उठेंगे.
सुखाने के लिए चांदी के गहनों को कपड़े या माइक्रोफाइबर तौलिये से धीरे-धीरे रगड़ें.
ऐसा करने से आपके चांदी के गहने एकदम नए जैसे लगने लगेंगे.