घर बैठे चमकाएं चांदी की ज्वैलरी

(Photos Credit: Unsplash)

बहुत से लोगों को चांदी के गहने और पायल पहनने का शौक होता है, लेकिन चांदी की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये समय के साथ अपनी चमक खो देती है.

कई बार इन गहनों को साफ कराने के लिए आपको सुनार के पास जाना पड़ता है. अगर आप भी ऐसी समस्या से दो चार हो रहे हैं तो आइए आपको आसान टिप्स बताते हैं.

आप चाहें तो घर पर ही कुछ इन टिप्स की मदद से अपने चांदी के गहनों को चमका सकते हैं.

सिरके को गर्म पानी में डालकर इसमें नमक मिलाइए और इसमें अपना चांदी का सामान डाल दीजिए. 5 मिनट रखने के बाद साफ कर लीजिए.

इसके अलावा आप एल्युमिनियम फॉयल और बेकिंग सोडा से भी चांदी साफ कर सकते हैं.

आपको एक कटोरी लेनी है उसे एल्युमिनियम फॉयल से कवर करना है और उसमें गरम पानी और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालना है.

अब अपनी चांदी इस सॉल्यूशन में डाल दें और पांच मिनट तक उसी में छोड़ दें.

अब अपने गहने को पानी से बाहर निकाल लें और कपड़े से पोछ लें.

ऐसा करने से आपके चांदी के गहने एकदम नए जैसे लगने लगेंगे.