मैले हो चुके तकिए को वाशिंग मशीन में ऐसे करें साफ

घरों में धूल-मिट्टी या सिर का तेल लगने से अक्सर तकिया गंदा हो जाता है.

लोग कवर को तो धो देते हैं, लेकिन रुई खराब होने के डर से तकिया को धोते नहींं हैं.

सूती, सिंथेटिक, मेमोरी फोम सहित किसी भी प्रकार के तकिए को धोने से पहले उसपर लगे लेबल को पढ़कर देखना चाहिए कि उसे कैसे धोया जा सकता है. 

तकिया को धोने से पहले उसका कुशन कवर, जिप-ऑन केस हटा दें. अगर वह कहीं से फटा हो तो उसे सील लें.

एक बार में कम से कम दो तकिया वाशिंग मशीन में धोने के लिए डाले.

तकिए को धुलने के लिए वाशिंग मशीन में 2 चम्मच डिटर्जेंट डालकर 10 मिनट के वॉश पर सेट कर दें. 

अगर आपका तकिया ज्यादा गंदा है तो डिटर्जेंट के साथ 1 कप पाउडर डिशवॉशर डिटर्जेंट या ब्लीच भी डाल सकते हैं.

अब दो रिंस साइकिल होने तक तकिया को वॉश कर लें. 

जब तकिए को ड्रायर में डालें तो उसे एयर-फ्लफ-नो हीट मोड पर रखें.