क्या टूथपेस्ट कपड़ों से दाग हटा सकता है?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

कपड़ों पर अक्सर चाय-कॉफी, सब्जी के दाग लग जाते हैं. जिन्हें छुड़ाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं घर में टूथपेस्ट की मदद से आप कपड़ों के जिद्दी से जिद्दी दाग भी छुड़ा सकते हैं.

आपको बस टूथपेस्ट का इस तरह से इस्तेमाल करना है और देखिए मिनटों में ही कपड़ों से दाग गायब हो जाएगा.

1. कुछ देर के लिए कपड़े पर टूटपेस्ट लगाकर सूखने दें, बाद में धोने पर दाग निकल जाते हैं.

2. बेकिंग सोडा में ठंडा पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर कपड़े पर लगाएं. अब इसके सूखने के बाद हल्के हाथों से छुड़ाएं.

3. नींबू के रस में नमक मिलाकर दाग के ऊपर डालें और रगड़कर साफ कर लें.

4. गर्म पानी में एक थोड़ा सा सिरका मिलाएं और इसमें 10 मिनट के लिए कपड़ा भिगो दें. ऐसा करने से दाग गायब हो जाएंगे.

5. दाग वाली जगह पर 1 चम्मच नमक डालें. अब नींबू को आधा काटकर इस दाग पर रब करें. इससे दाग तुरंत छूट जाएगा.