इस तरह करें घर की टाइल्स साफ, आ जाएगी चमक
घरों में ज्यादातर लोग मार्बल की जगह टाइल्स लगवाते हैं. खासकर कि किचन और बाथरूम में.
लेकिन टाइल्स को साफ करना आसान काम नहीं है. बहुत से लोग इसके लिए हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे घरेलू तरीके जिससे आपके घर की टाइल्स चमकने लगेंगी.
टाइल्स को साफ करने के लिए सिरका में अमोनिया पाउडर मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए. इस पेस्ट को टाइल्स पर डालकर ब्रश से रगड़ें. फिर पानी से धो दें.
आधा कप बेकिंग सोडा में जरा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर पेस्ट बनाएं और टाइल्स को साफ करें.
आधे कप बोरेक्स पाउडर में 1 कप सिरका, थोड़ा सा लिक्विड शोप और गर्म पानी डालकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को टाइल्स पर लगाकर ब्रश से रगड़ें और आधे घंटे बाद गर्म पानी से धो दें.
किचन की टाइल्स साफ करने के लिए आप सिरका में पानी मिलाकर स्प्रे करें और फिर साफ कपड़े से टाइल्स को पोंछ दें.
आप सामान्य नमक का इस्तेमाल करके भी टाइल्स साफ कर सकते हैं.