सफेद जूते दिखने में तो कमाल लगते हैं लेकिन इनकी सफाई बेहद मुश्किल हो जाती है.
खासकर तब जब इनमें कुछ दाग लग जाए.
यहां आपके लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप अपने सफेद जूते आसानी से साफ कर सकते हैं.
1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच सफेद सिरका को 1 कप गर्म पानी में मिलाएं. अब ब्रश की मदद से पूरे जूते पर रगड़ें.
15-20 मिनट सूखने दें. फिर अच्छी तरह से धो लें.
ब्लीच का सीधा इस्तेमाल ना करें, इससे जूते खराब हो सकते हैं.
इसके अलावा आप कोलगेट से भी अपने सफेद जूते एकदम चमकदार बना सकते हैं.
सफेद जूतों को चमकाने के लिए आप ये घरेलू तरीके आजमा सकते हैं.