सफेद जूतों को ऐसे चमकाएं

सफेद कलर के जूते दिखने में तो सुंदर लगते हैं लेकिन इन्हें साफ करने में आफत आ जाती है. 

बहुत से लोग इसी डर से सफेद रंग के जूते नहीं खरीदते हैं.

अगर आपको भी ये डर रहता है तो यहां हम आपके लिए समाधान लेकर आए हैं.

सफेद जूतों को साफ करने के लिए 1 बर्तन में पानी लेकर उसमें थोड़ा बेकिंग सोड़ा मिलाएं.

अब इस लिक्विड में इजी मिलाकर जूतों पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दें.

करीब 30 मिनट बाद जूतों पर ब्रश से सफाई करें और अच्छे से धो लें.

इसके अलावा आप कोलगेट से भी अपने सफेद जूते एकदम चमकदार बना सकते हैं.

सफेद जूतों को चमकाने के लिए आप ये घरेलू तरीकेआजमा सकते हैं.