WhatsApp Image 2024 12 02 at 41545 PMITG 1733136357483

सफेद बालों को काला करने का घरेलू तरीका

gnttv com logo
WhatsApp Image 2024 12 02 at 41348 PMITG 1733136249836

आजकल सफेद बालों की समस्या काफी ज्यादा बढ़ने लगी है. बड़े लोगों से लेकर छोटे तक के बाल सफेद होने लग रहे हैं.

white hair 3

सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग कई हेयर डाई और दूसरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

g09507a86b 1733136214

लेकिन आप कुछ घरेलू तरीके से भी अपने बालों को काला कर सकते हैं.

अपने बालों को काला करने के लिए मेहंदी के साथ कॉफी मिलाकर लगाएं. ये सफेद बालों को काला करने में मदद करता है.

ये मिश्रण बनाने के लिए 2-3 चम्मच मेहंदी पाउडर लें और उसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं.

अब इसे पानी में घोलकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें.

अब अपने बालों को अच्छे से धो लें. यह बालों को प्राकृतिक रूप से काला करता है.

केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स बालों की नेचुरल नमी को खत्म कर देते हैं, इसलिए इन्हें लगाने से बचना चाहिए.