(Photo Credit: Meta AI)
किसी भी रिश्ते में नोंक-झोंक होना आम बात है. यह एक-दूसरे के नजरिए को सामने रखने में मदद करता है. कहा जाता है कि रिश्ते में थोड़ी नोंक-झोंक न हो तो वह रिश्ता मजबूत नहीं है.
किसी बात को लेकर नोंक-झोंक या बहस को सही समय पर सुलझा लेना भी एक कला है, जो हर किसी को आनी चाहिए. खासकर लड़कों को तो रिश्तों पर एक्सट्रा एफर्ट्स देने होते हैं.
यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है और आप उसे मना नहीं पा रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 5 तरीके, जिससे आपकी रूठी गर्लफ्रेंड झट से मान जाएगी.
लड़कियों को सरप्राइज बड़े पसंद होते हैं. यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठी है तो आप उनकी पसंद का तोहफा सरप्राइज में दे सकते हैं.
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताए सुहावने पल याद करें या उन पलों को फिर से दोहराएं. इससे रूठी प्रेमिका मान जाएगी.
लड़ाई या बहस में आपकी गलती है तो उसे स्वीकारें और गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलना न भूलें.
इस डिजिटल के जमाने में भले ही चिट्ठी लिखना ओल्ड फैशन हो गया हो लेकन हम आपको बता दें कि लड़कियों को ये छोटे-छोटे एफर्ट्स काफी पसंद होते हैं. आप रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए उसे लेटर लिखकर दे सकते हैं.
अपनी रूठी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ खास या उसका फेवरेट डिश बनाएं और उसे अपने हाथों से खिलाएं.
किसी भी नोंक-झोंक में बात बंद कर देना हल नहीं होता इसलिए पार्टनर से बात करना बंद न करें.