इन गलतियों की वजह से ड्राई होते हैं Lips
खूबसूरत और गुलाबी होंठ हर किसी को अच्छे लगते हैं. लेकिन सर्दियों अक्सर ड्राई होते होंठ परेशानी का कारण बन जाते हैं. जानिए इसे ठीक करने के उपाय
बार-बार होंठों को जीभ से चाटने से आपके सलाइवा में मौजूद एंजाइम होंठो पर लगता है और उसे ड्राई कर देता है.
जीभ लगाना
होंठों पर बहुत ज्यादा या मोटे कोट की लिपस्टिक भी उन्हें नुकसान पहुंचाती है.
पेट के लिए
लिपस्टिक
मार्केट में कई तरह के आर्टिफिशियल लिप बाम मौजूद होते हैं, इन्हें इस्तेमाल करने से बचें. हमेशा ब्रांडेड बाम खरीदें.
लिप बाम
सूर्य की किरणें स्किन और चेहरे के साथ होंठों को भी नुकसान पहुंचाती हैं. इसके लिए सनप्रोटेक्शन क्रीम का इस्तेमाल करें.
सूर्य की किरणें
स्मोकिंग से आपके होंठ काले और ड्राई हो जाते हैं. इस आदत को आज ही छोड़ें.
स्मोकिंग
बॉडी में पानी की कमी की वजह से भी होंठ ड्राई होते हैं. सर्दियों में भी खूब पानी पिएं.
पानी की कमी
संतुलित भोजन की कमी से लिप्स ड्राई होते हैं.
न्यूट्रिएन्ट्स की कमी