प्याज काटते हुए आते हैं आंसू तो अपनाएं ये टिप्स
By-GNT Digital
जिस चाकू से आप प्याज काट रहे हैं उस पर थोड़ा सा नींबू का रस लगा लें. ऐसा करने से आपकी आंखों से आंसू नहीं आएंगे.
प्याज को काटने से पहले लगभग 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें ऐसा करने से आंसू नहीं आएंगे.
प्याज काटते समय अपने आस-पास कोई दिया या मोमबत्ती जलाकर रख लें. इससे प्याज से निकलने वाली गैस आंखों में नहीं लगेगी.
प्याज की झार से अपनी आंखों को बचाने के लिए आप पहले प्याज को धो भी सकते हैं.
प्याज काटते वक्त आपको छिलका हटा कर करीब आधा घंटे के लिए पानी में डुबोकर रख देना चाहिए.
प्याज को छीलकर थोड़ी देर के लिए विनेगर में डालकर रख दें. इससे आपको प्याज काटते वक्त आंसू नहीं आएंगे.
इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने आंसुओं को रोक सकते हैं और हंसते हंसते प्याज काट सकते हैं.