Photos: Pinterest/Unsplash
सावन में मेहंदी लगाने की परंपरा रही है. भारत के तीज त्योहार हाथों में मेहंदी के बिना अधूरे माने जाते हैं.
ऐसे में मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं होना भी महिलाओं को परेशान करता है.
अगर आप भी अपनी मेहंदी का रंग एकदम गाढ़ा करना चाहती हैं, तो ये टिप्स अपना सकती हैं.
1. मेहंदी लगवाने से पहले मेहंदी का तेल ज़रूर लगाएं. इससे मेहंदी का रंग निखर के आता है.
2. मेहंदी को हटाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें.
3. विक्स की मदद से भी मेहंदी का रंग गाढ़ा किया जा सकता है.
4. इसके अलावा तवे पर लौंग गरम कर लें और इसके धुएं से हाथों को सेकें. इससे मेहंदी का कलर निखर कर आएगा.
5. मेहंदी सूखने के बाद बगैर पानी लगाए मेहंदी वाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है.