(Photos Credit: Getty)
कई महिलाओं की एड़ियां फटी हुई होती हैं, जिन्हें छुपाने के लिए वो कई जतन करती हैं.
कभी दवा तो कभी क्रीम की मदद से इनसे छुटकारा पाने की कोशिश लगातार फेल हो जाती है.
आप बाम और एक्सफोलिएशन सहित घरेलू उपचारों से फटी एड़ियों से राहत पा सकते हैं.
दिन में कम से कम दो बार मॉइस्चराइज लगाएं. कुछ मॉइस्चराइजर में त्वचा को मुलायम बनाने वाले एजेंट होते हैं, जोकि आपके काम आ सकते हैं.
अपने पैरों को गुनगुने, साबुन वाले पानी में 20 मिनट तक रखने से भी एड़ियां कम फटती हैं.
पैरों में नमी बनाए रखने के लिए पेट्रोलियम जेली लगाएं और सॉक्स पहन लें.
आप शहद का इस्तेमाल फुट स्क्रब के रूप में उपयोग कर सकते हैं या इसे रात भर फुट मास्क के रूप में लगा सकते हैं.
अपनी एड़ियों पर मसला हुआ केला लगाएं. इसके बहुत जल्दी फर्क देखने को मिलेगा.
बहुत देर तक नहाने से एड़ियां फट जाती हैं, इसलिए पैरों को बहुत देर तक पानी में न रहने दें.