(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
अक्सर हमें अपना चेहरा बहुत डल और फीका लगने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप हर सप्ताह चेहरे की क्लींजिंग करें.
चेहरे को क्लींज करने के लिए सबसे पहले आप मेकअप हटाएं और फिर गुलाब जल से चेहरा साफ करें.
अब किसी अच्छे क्लींजर से फेस वॉश करें और तौलियों के टैप करके चेहरे को सुखाएं.
इसके बाद चेहरे पर स्क्रब करें. चेहरे को स्क्रब करने के बाद स्टीम लें.
स्टीम लेने के बाद चेहरे पर मास्क लगाएं या फिर आप कोई हल्का फेस पैक लगा सकते हैं.
फेस मास्क या पैक हटाने के बाद चेहरे को साफ करके टोनर लगाएं,
टोनर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर चेहरे पर लगाएं.
चेहरे के साथ-साथ लिप्स को भी स्क्रब करके इनपर लिपबाम लगाएं.
इस रूटीन को रेगुलर फॉलो करने से आपकी स्किन ग्लोइंग रहती है.