(Photos Credit: Meta AI)/Pexels
स्किन पर जमी हुई गंदगी मुंहासे, रूखी और बेजान त्वचा जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं का मुख्य कारण है.
चेहरे की सफाई इन सभी समस्याओं का एक समाधान है. लेकिन हर महीने सफाई के लिए सैलून जाना मुश्किल है.
ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं घर पर फेस क्लीनअप करने का तरीका, इससे आपको चेहरा खिल उठेगा.
सबसे पहले फेस की क्लींजिंग कच्चे दूध से करें. कॉटन पैड को कच्चे दूध में भिगोकर, इससे अपना चेहरा साफ करें. आप हल्की मसाज भी कर सकते हैं.
अब भाप लें जैसे भी आपके लिए मुमकिन हो. भाप लेते समय अपने सिर को तौलिए से ढकना न भूलें. इस प्रक्रिया को 10 मिनट तक करें.
एक बार हो जाने के बाद, ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए ब्लैकहेड रिमूवर का इस्तेमाल करें. अपने चेहरे को मुलायम तौलिए से पोंछ लें.
अब एक्सफोलिएशन के लिए एक्सफोलिएटर के तौर पर ओट्स या बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एक कटोरी में ओट्स और दूध को मिलाकर एक्सफोलिएटिंग मास्क बना सकते हैं.
अगला चरण हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाना है. आप एक कटोरी में शहद, एलोवेरा जेल और हल्दी पाउडर मिलाकर फेस मास्क बना सकते हैं. इसे 15 मिनट तक लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.
लास्ट में टोनर लगाएं. गुलाब जल या खीरे का रस एक बेहतरीन टोनर के तौर पर काम कर सकता है. आप या तो दोनों को मिला सकते हैं या फिर इसे अलग-अलग टोनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.