घर में चंद मिनटों में करें सैलून जैसा स्पा

(Photos credit: Unsplash/Getty Images

बालों का टूटना, झड़ना, रफनेस बदलते मौसम में ये समस्याएं बहुत आम होती हैं. ऐसे में इनका खास समाधान खोजना जरूरी है.

हेयर स्पा के जरिए बालों से जुड़ी इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

ज्यादातर लोग हेयर स्पा के लिए पार्लर और महंगे हेयर स्पेशलिस्ट के पास जाते हैं. इसमें हजारों रुपए खर्च होते हैं.

आप घर पर ही हेयर स्पा करके अपने बालों की खोई हुई चमक लौटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

इसके लिए आप को लेना है चावल, आटा, दही, पानी, तेल और एलोवेरा जेल.

चावल आटा सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि सुन्दरता के लिए भी काम आता है. तो अपने बाल की लंबाई के हिसाब से आप को चावल-आटा लेना है जितना आटा उससे दोगुना पानी.

आपको 1 कढाई में आटा और पानी को मिलाकर गैस को मीडियम फ्लेम में चलाना है.

एक-दो मिनट बाद आटे के हिसाब से कढ़ाई में  2-3 चम्मच दही डाल दें. इन सबको अच्छे से मिला लें और फिर उसमें  1-2 चम्मच एलोवेरा जेल डाल दें.

इन सभी चीजों के अच्छे से मिक्स होने के बाद उसमें अपने पसंदीदा तेल को मिला दें. जब वो पूरी तरह से सॉफ्ट हो जाए तो उसे किसी कंटेनर में निकाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. तो तैयार हो गई आपकी स्पा क्रीम.