(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
आजकल बदलते मौसम, प्रदूषण आदि का सबसे ज्यादा असर हमारे बालों पर पड़ रहा है. बालों की नमी खो रही है और ये बेजान से हो जाते हैं.
ऐसे में, बालों की केयर के लिए बहुत से लोग हेयर स्पा करवाते हैं. स्पा से बाल सिल्की, स्मूद और अच्छे हो जाते हैं.
लेकिन हर कुछ महीने में सैलून से हेयर स्पा करवाना काफी महंगा पड़ सकता है. ऐसे में आप घर पर ही आप नेचुरल तरीके से हेयर स्पा कर सकते हैं.
घर पर हेयर स्पा करने के लिए ये चीजें बहुत जरूरी हैं - हेयर ऑयल, स्टीमर, शैम्पू, कंडीशनर और हेयर मास्क.
सिर की मालिश करें सबसे पहले सिर की मालिश करें. इसके लिए आप नारियल और जैतून का तेल ले सकते हैं. तेल को हल्का गरम करके सिर पर लगाएं और मसाज करें.
स्टीम दें बालों में मालिश करने के बाद, उन्हें स्टीम दें. इसके लिए एक तोलिये को गर्म पानी में भिगोए. पानी निचोड़ कर सारे बालों को तोलिये में बांध ले. और 5-6 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे.
शैम्पू से धोएं 5-6 मिनट भाप देने के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं. बाल धोने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि गर्म पानी बालों को कमजोर बनाता हैं.
कंडीशनर अच्छे से बाल धोने के बाद उनपर कंडीशनर लगाएं. इसके लिए आप चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें. अब इसमें नींबू के रस की कुछ बूदें डालें. और इसे बालों पर लगाएं. कुछ देर बाद बालों को पानी से धो लें.
हेयर मास्क लगाएं अंत में बालो में 20 मिनट के लिए अच्छे से हेयर मास्क लगाएं. इससे बालो में नमी फिर से बन जाएगी. इसके लिए एक कटोरी में दो अंडे, थोड़ा शहद और थोड़ा नारियल का तेल मिलाएं. चाहे तो आप एक पका हुआ केला भी मिला सकते हैं. सिर में लगाकर रखें और फिर से बालों को शैम्पू से धोएं. आपके बालों एकदम सिल्की हो जाएंगे.