By: Mithilesh singh
घर में ऐसे करें आसानी से हेयर स्पा
बालों की सही देखरेख हर मौसम में करना जरूरी है तभी बाल मुलायम और शाइनी नजर आते हैं.
हेयर स्पा से हेयर फॉलिकल्स को मजबूती मिलती है, बाल डैमेज होने से बचते हैं.
हेयर स्पा से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और साथ ही जड़ों से सिरों तक बाल साफ हो जाते हैं.
हेयर स्पा करने से पहले आपको अपने बालों में तेल लगाना होगा.
नारियल का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है. इस तेल से बालों की अच्छे से मालिश करें.
बालों में तेल मालिश के बाद स्टीम लें. घर में स्टीमर न हो तो बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें तौलिया डुबोकर निचौड़ लें.
तौलिये को बालों में अच्छी तरह से लपेटकर सिर पर टिका लें. 15 से 20 मिनट बाद तौलिया हटा लें.
बालों को साफ करने के लिए शैंपू करें. गर्म पानी का इस्तेमाल न करें.
सूखे बालों में हेयर मास्क लगाएं. फिर 20 मिनट बाद बाल को धो लें.