जानें स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने का तरीका
By: GNT Digital
कई बार हमें मेकअप का शौक होता है लेकिन यह नहीं पता होता कि पहले क्या लगाएं और बाद में क्या लगाएं.
मेकअप करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप होती है और आप किसी भी स्टेप को आगे पीछे नहीं कर सकते हैं.
मेकअप करते समय सबसे पहले आपको प्राइमर या कलर करेक्टर लगाना चाहिए.
दूसरा स्टेप है फाउंडेशन और तीसरा स्टेप है कंसीलर. फाउंडेश आप पूरे चेहरे-गर्दन तक लगाते हैं और कंसीलर सिर्फ डार्क स्पॉट्स पर.
इसके बाद आपको पहले ब्लश लगाना है. ब्लश के बाद ब्रॉन्जर और फिर हाईलाइटर लगाएं.
हाईलाइटर के बाद, आपको आंखों का मेकअप करना चाहिए. आंखों पर सबसे पहले आईशैडो लगाएं. इसके बाद आईलाइनर, फिर काजल और आखिर में मशकारा लगाएं.
आंखों के मेकअप के बाद, सबसे आखिर में लगाई जाती है लिपस्टिक.
लिपस्टिक लगाने के बाद आपका मेकअप पूरा होता है और अब आप किसी मेकअप सेटिंग स्प्रे से इसे सेट कर सकते हैं.