(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
पैरों को चमकाने के लिए पार्लर से पैडिक्योर कराने की बजाय आप घर पर ही पैडिक्योर कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान है.
सबसे पहले एक बर्तन में पानी को गैस पर रखकर गुनगुना गर्म करें. पानी के अलावा, नींबू, बेकिंग सोड़ा, नमक, शैंपू, और दही की जरूरत होगी.
गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाएं, जिसमें विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं. ये डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं.
अब इसमें बेकिंग सोड़ा मिलाएं. बेकिंग सोड़ा डेड सेल्स हटाता है और स्किन से डार्कनेस हटाता है.
अब पानी में नमक मिलाएं. यह पैरों के स्क्रब के लिए जरूरी है. इसके बाद, शैंपू पानी में मिला लें, जिससे पैरों की अच्छी तरह से क्लींजिंग होगी.
अब पानी में सारी चीजें अच्छे से मिलाकर इस पानी में अपने पैर रखो. पानी में आपको 10-15 मिनट पैर रखने हैं.
अब पैरों की पानी में ही हाथ से मसाज करें या स्क्रबर से स्क्रब कर सकते हैं.
मसाज के बाद पैरों को निकालकर पोंछ लें और फिर दही से पैरों की मसाज करें. अब पैरों को धो लें.
हफ्ते में दो बार इस तरह पैडिक्योर करने से ही आपके पैर चमकने लगेंगे.