बेहतर डाइजेशन के लिए खाने के बाद खाएं ये पांच चीजें 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

कई लोगों को खाना खाने के बाद पेट फूलना, बेचैनी और पाचन संबंधी समस्याओं का अनुभव होता है, खासकर हैवी लंच या डिनर के बाद.

अक्सर, लोग इससे राहत के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं. हालांकि, खाने के बाद कुछ खास चीजें अपनी डाइट में शामिल करके आप पाचन अच्छा कर सकते हैं.

कुछ फूड्स में पाचन एंजाइम होते हैं जो पाचन को बढ़ावा देते हैं और बेचैनी को कम करते हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं इन फूड्स के बारे में जिन्हें आप खाना खाने के बाद ले सकते हैं. 

अदरक एक प्राकृतिक पाचन सहायक है, जो भोजन के बाद लेनी चाहिए. इसके एंजाइम पाचन को बढ़ाते हैं. 

दही पाचन को बढ़ाने के लिए एक और फायदेमंद विकल्प है. इसके प्रोबायोटिक्स और एंजाइम फायदेमंद होते हैं. 

सौंफ़ के वातहर गुण सूजन, गैस और बेचैनी को कम करते हैं. फाइबर से भरपूर, ये बीज पाचन तंत्र को शांत करते हैं, जिससे पाचन तंत्र को आराम मिलता है. 

फ्लेवोनोइड्स और मैग्नीशियम से भरपूर डार्क चॉकलेट भोजन के बाद पाचन में सहायता करती है. यह पाचन तंत्र को आराम देती है और सूजन और बेचैनी को कम करती है. 

पुदीने के ताज़ा गुण पाचन तंत्र को शांत करते हैं और सूजन और गैस को कम करते हैं और पेट को शांत करते हैं.