इन घरेलू उपायों से चमकेंगे आपके नाखून

(Photos Credit: Unsplash)

हेल्दी और शाइनी नाखून पाना हम सभी की चाहत होती है. इसके लिए हम कई तरीके भी अपनाते हैं.

कई नेल्स केयर टिप्स ट्राई करने के बाद भी नाखून न सिर्फ रुखे और बेजान दिखते हैं बल्कि टूटने भी लगते हैं.

तो चलिए आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं जिनके लिए न तो आपको पार्लर जाना होगा और न ही महंगे नेल केयर प्रॉडक्ट्स खरीदने की जरूरत होगी.

अपने नाखूनों पर रुई से रोजाना रात को गुलाब जल लगाएं और हल्का-हल्का मसाज करें. इससे नाखून तेजी से बढ़ेंगे.

सरसों के तेल से रोजाना सोने से पहले अपने नाखूंनों पर 2 से 3 मिनट मसाज करें. इससे नाखून शाइनी बनते हैं.

दिन में एक बार 5 से 10 मिनट के लिए अपने नाखूनों पर नींबू का छिलका रगड़ें. ये नाखूनों की सुंदरता बढ़ाने में काफी मददगार होता है.

टूथपेस्ट न केवल दांतों को चमकाने का काम करता है बल्कि नेल्स को भी क्लीन और शाइनी बनाता है.

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल नाखूनों पर सोने से पहले करें. ये आपके नेल्स को मॉइश्चराइज करता है और ग्रोथ भी दिलाता है.