बाल बढ़ाने के 3 सबसे आसान तरीके

लंबे, घने और मजबूत बाल किसे पसंद नहीं हैं! बालों की सही देखभाल और कुछ घरेलू उपायों से हम आसानी से बाल बढ़ा सकते हैं. 

अगर आप भी अपने बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो ये आसान टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए हफ्ते में दो बार नारियल, जैतून, या बादाम के तेल से स्कैल्प की मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं.

प्याज का रस स्कैल्प में लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बालों का झड़ना कम होता है. इसे बालों की जड़ों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

बालों को विनेगर वॉश देने से उनका pH बैलेंस सही रहता है और यह बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

हर दो-तीन महीने में बालों के स्प्लिट एंड्स कटवाएं. इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं और उनमें नई जान आती है.

अंडे में प्रोटीन होता है, जो बालों को पोषण देता है. एक अंडे को फोड़कर बालों में लगाएं, 20-30 मिनट तक छोड़ें, फिर शैंपू की मदद से वॉश कर लें.  

बालों को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं, इससे बाल हेल्दी और चमकदार बनते हैं.