शरीर की तरह ही हमारे होंठों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है.
बरसात के मौसम में होठों का खास ख्याल रखना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि मानसून में होठों को ख्याल कैसे रखना है.
होठों को ठीक करने के लिए केवल लिप बाम लगाना ही काफी नहीं होता.
शुगर आपके लिप के लिए नेचुरल स्क्रब का काम करता है. ये आपके होंठों से डेड सेल्स रिमूव कर इसे गुलाबी बनाता है.
बरसात के मौसम में बादाम का तेल आपके होंठों को मुलायम बनाने के लिए काफी है.
डार्क लिप को मुलायम करने का सबसे बेहतरीन तरीका है इसपर टमाटर का रस लगाना.
आप अपने होंठों को नरम रखने के लिए हनी यानी शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
हर रात अपने होंठों पर दूध से मालिश करें. इससे आपके होंठ नरम रहेंगे.