गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. ऐसे में लोग मच्छरों को घर से भगाने के लिए कॉयल, लिक्विड या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं मिलता है.
कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है.
लहसुन की 5 से 6 कलियों को कूट लें और इसे एक कप पानी में मिलाकर कुछ देर के लिए उबाल लें. इस पानी को घर के सभी कोनों में छिड़क दें. इसकी गंध से मच्छर घर से दूर रहेंगे.
पुदीने की गंध मच्छरों को घर से दूर रखती है. ऐसे में आप घर के सभी कोनों में छिड़क सकते हैं.
घर से मच्छरों को दूर रखने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इसे आप शरीर के कुछ अंगों पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से मच्छर आपसे दूर रहेंगे.
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए नींबू और लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू को दो भागों काटकर इसके बीच में लौंग को रख दें. फिर इसे घर के कोनों में रखने से मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है.
1 बोतल में 1 चम्मच कॉफी मिलाकर घर के कोनों में छिड़ककर भी मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है.
साबुन या डिटर्जेंट के पानी से घोल की मदद से भी मच्छर से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए एक बर्तन में साबुन या डिटर्जेंट को पानी में घोल बनाकर रख दें. जब मच्छर इस पानी की तरफ आकर्षित होंगे तो वह साबुन के पानी में फंसकर मर जाएंगे.
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए घर में कुछ पौधों को भी रख सकते हैं. जैसे - जैसे- मैरीगोल्ड, तुलसी, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल और कैटनीप.