चमकती त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन असल जिंदगी में चीजें वैसी नहीं होती जैसी हम चाहते हैं.
बहुत से लोगों को ब्लैकहेड्स की समस्या होती है, जिससे हर कोई छुटकारा पाना चाहता है.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ब्लैकहेड्स से छुटकारा कैसे पा सकते हैं.
बेकिंग सोडा - बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और ब्लैकहेड्स पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें. इससे आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे.
ग्रीन टी- ग्रीन टी की पत्तियों को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.
पपीता- पपीता का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं. ये आपकी स्किन से ब्लैकहेड्स हटाएंगे.
संतरे के छिलके- संतरे के छिलके विटामिन-सी से भरपूर होते हैं. इसके पाउडर में गुलाब जल मिलाएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
चावल का आटा- चावल के आटे में एलोवेरा जेल मिलाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें. ये आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करेंगे.
शहद- शहद को 10 मिनट के लिए नाक पर लगाएं, ये ब्लैकहेड्स हटाने के साथ स्किन में ग्लो भी लाएगा.