Image Credit: Unsplash
कई लोगों को जरूरत से ज्यादा पसीना आने की दिक्कत होती है.
ह्यूमिडिटी के कारण पसीना ज्यादा आता है तो वहीं कुछ लोगों के पसीने में भयंकर बदबू भी आती है.
यहां आपको बता रहे हैं पसीने की बदबू से बचने और दूर भगाने के आसान उपाय.
बॉडी के जिस पार्ट में आपको सबसे ज्यादा पसीना आता है वहां पर आलू के स्लाइस रगड़ें.
नींबू का रस भी आपके शरीर से पसीने की बदबू को दूर करने में मददगार होता है.
नहाने के पानी में एक चम्मच फिटकरी मिलाकर नहाएं.
नहाने के बाद अच्छे डियो का इस्तेमाल करें.
अक्सर देखने को मिलता है कि कम पानी पीने वालों के पसीने से बदबू आती है. इसलिए समर्स में पानी खूब पिएं.