(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
घर में इधर-उधर घूमते कॉकरोच यानी तिलचट्टे देखने में तो बुरे लगते ही हैं, साथ ही ये बीमारियों की वजह भी बन जाते हैं. हम आपको कॉकरोच को भगाने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं. ऐसा करने पर ये दोबारा घर में, किचन में और बाथरूम में नहीं आएंगे.
तेज पत्ता सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने ही नहीं बल्कि कॉकरोच को भगाने का काम भी करता है. तेज पत्ता को हाथ से मसलकर चूरा बना लें. इसके बाद जहां भी कॉकरोच हैं, वहां पर डाल दें. इसकी गंध से छिपे हुए तिलचट्टे बाहर निकलकर भाग जाएंगे.
एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें बराबर मात्रा में चीनी मिला लें. इस मिश्रण को कॉकरोच के ठिकानों पर डाल दें. कॉकरोच चीनी से अट्रेक्ट होकर आएंगे और इसे खाएंगे लेकिन बेकिंग सोडा की वजह से इस मिश्रण को पचा नहीं पाएंगे और मर जाएंगे.
नीम के तेल से भी कॉकरोच मर जाते हैं. नीम के तेल को लेकर उसे एक स्प्रे शीशी में रख लें. अब इसे कॉकरोच के ऊपर या जिन-जिन जगहों पर कॉकरोच छुपते हैं, वहां डाल दें. कॉकरोच मर जाएंगे.
कॉकरोच को भगाने या मारने के लिए आप बॉरिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं. बॉरिक एसिड को लेकर यहां-वहां छिड़कने भर से ही कॉकरोच मरने लगते हैं. अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं.
नींबू के रस का घोल कॉकरोच पर कमाल का असर दिखाता है. एक कटोरी में नींबू का रस लें और उसे कॉकरोच के ऊपर या उसके आस-पास की जगह पर डाल दें. कॉकरोच का खात्मा हो जाएगा.
लौंग की गंध से तिलचट्टे भाग जाते हैं. आप 10-12 लौंग को पहले पीस लें फिर नीम का तेल मिलाकर किचन के कोने-कोने में छिड़क दें. आप साबुत लौंग को भी नीम के तेल में डालकर कॉकरोच जहां-जहां दिखते हैं, वहां रख सकते हैं.
मिट्टी का तेल भी सिंक या कैबिनेट्स में छिपे कॉकरोच को भगा सकता है. इसके लिए आपको उन जगहों पर इसे पानी के साथ मिलाकर छिड़कना होगा, जहां कॉकरोच अपना डेरा जमाए हुए हैं.
पुदीने के तेल से भी आप तिलचट्टों को भगा सकते हैं. इसके लिए आपको पुदीने के तेल में थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर कॉकरोच वाली जगह पर स्प्रे करना होगा.