फटी एड़ियों को सिर्फ 7 दिन में करें ठीक

फटी हुई एड़ियां किसी को भी अच्छी नहीं लगती हैं. सर्दियों में एड़ियों का फटना जैसी समस्या आम हो जाती है.

यहां हम आपको एड़ियों को मुलायम रखने के टिप्स बताएंगे.

हर रात सोने से पहले अपनी एड़ियों में क्रीम लगाएं.

ऑफिस से लौटकर अपने पैरों को गुनगुने पानी से धोएं. इससे आपके पैर मुलायम रहेंगे.

नारियल का तेल फटी हुई एड़ियों पर लगाएं. इससे आपकी एड़ियां मुलायम रहेंगी.

नींबू का रस, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर एड़ियों पर लगाएं, लगातार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में एड़ियां मुलायम होने लगेंगी.

पहले अपने पांव अच्छे से धो लें और एड़ियों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं.

मोजे पहन कर सोने से भी एड़ियां मुलायम रहती हैं. कुछ सप्ताह ऐसा करने से आपकी एड़ियां मुलायम दिखने लगेंगी.

आप बटर या फिर मलाई अपनी  फटी एड़ियों पर लगाया जा सकता है.