GettyImages 1456576465

फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के घरेलू उपाय

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

pexels ron lach 10601904

सर्दियों के मौसम में अक्सर महिलाएं फटी एड़ियों से परेशान रहती हैं.

pexels justguryan 20813840

फटी एड़ियां न सिर्फ देखने में खराब लगती हैं, बल्कि इससे चलने में भी मुश्किल आती है. 

pexels cottonbro 10061460

अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं और उन्हें रातों-रात मुलायम बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं.

गुनगुने पानी में थोड़ा नमक डालकर 15-20 मिनट तक पैरों को भिगोएं. फिर इसे प्यूमिक स्टोन (झांवा) से एड़ियों को हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और एड़ियां मुलायम हो जाएंगी.

रात को सोने से पहले फटी एड़ियों पर नारियल तेल और शहद का मिश्रण लगाएं. यह प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और आपकी एड़ियों को हाइड्रेट रखता है.

एक चम्मच वैसलीन में नींबू का रस मिलाकर एड़ियों पर लगाएं. इसका रोजाना इस्तेमाल एड़ियों के क्रीम के तौर पर किया जा सकता है.

ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण भी एड़ियों को मुलायम बनाने में मदद करता है. 

ओटमील और दूध का स्क्रब बनाकर पैरों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. यह डेड स्किन को हटाने और एड़ियों को नरम बनाने में मदद करता है.

फटी एड़ियों पर मक्खन या घी का लेप लगाएं और इसे रात भर के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से आपकी फटी एड़ियों को गहरायों से पोषण देता हैं.