जुओं से ऐसे पाएं छुटकारा

(Photos Credit: Unsplash)

लंबे बालों की देखभाल करना मुश्किल काम है और  बरसात के मौसम में तो और ज्यादा सावधानी बरतनी होती है.

मानसून के दिनों में ज्यादातर लड़कियों में जुएं की दिक्कत होने लगती हैं.

कई बार आपकी बालों की जुएं आपको शर्मिंदा कर सकती हैं.

आइए जानते हैं कैसे बालों में जुएं से छुटकारा पा सकते हैं.

1. बडे़ दांतों वाले कंघे या खास तौर पर  जूओं को निकालने वाले कंघे का इस्तेमाल करें.

2. बालों में ओलिव आइल लगाएं, जिससे जूं आसानी से निकल जाते हैं.

3. साफ-सफाई का ध्यान रखें, किसी से कंघी शेयर न करें.

4. अगर बालों में जूं पड़ गई है तो नारियल का तेल और कपूर लगाएं.

5. बालों में नींबू का रस लगाएं.