(Photos Credit: Unsplash)
लोग अक्सर शाम होते ही दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लेते हैं ताकि मच्छर या कीट-पतंगे घर में ना आएं. लेकिन बल्ब जलने के बाद कीट-पतंगे लाइट के पास आ ही जाते हैं.
इन छोटे कीट-पतंगों को भगाना आसान काम नहीं होता है. लेकिन कुछ घरेलू उपाय हैं जिसे आजमाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
लाइट के आस-पास मंडराने वाले कीट-पतंग से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय है नीम का तेल. इसकी तेज गंध कीड़े-मकोड़े को दूर रखने में मदद करती है.
लाइट वाले कीड़ों को घर से भगाने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लहसुन के घोल को स्पे बोतल में डालकर छिड़काव करें इसकी तेज गंध कीड़ों को घर से दूर रखने में मदद करती है.
आप कपूर के इस्तेमाल से भी लाइट वाले कीड़ों को भगा सकते हैं. इसकी तेज गंध को बर्दाश्त करना कीड़ों के लिए मुश्किल हो जाता है.
शाम को लौंग के तेल में पानी मिलाकर स्प्रे वाली बोतल से छिड़काव करने से भी कीड़े-मकोड़े घर में नहीं आते हैं.
बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर इसे स्प्रे वाले बोतल में डालकर लाइट के आसपास छिड़काव करने से कीड़े भाग जाते हैं.
खिड़की या फिर ट्यूबलाइट की सफाई सिरके वाले पानी से करें, इससे पहले से लगे हुए कीड़े-मकोड़े मर भी जाते हैं, और कीड़े भी नहीं लगते हैं.