(Photos: Unsplash/Pexels)
घर में छिपकलियों का आना कई लोगों के लिए एक परेशानी बन जाता है, यही कारण है कि लोग उन्हें भगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.
जिनमें से एक तरीका है कि लोग अपने घरों में मोर पंख लगाकर रखते हैं. छिपकलियां मोर पंख देखकर डरती हैं और वे घर में नहीं आतीं.
क्या मोर पंख सच में छिपकलियों को डराते हैं? या इन्हें देखकर छिपकली घर में नहीं आती.
मोर के पंखों की डिजाइन में खूबसूरत रंगों और आंखों जैसे धब्बे होते हैं, जिन्हें देखकर छिपकली डरती है.
मोर पंख का पैटर्न एक तरह से छिपकलियों के लिए खतरे का प्रतीक हो सकता है, क्योंकि यह शिकारी पक्षियों के पंखों से मेल खाता है.
वहीं कई लोगों का कहना होता है कि मोर पंख से कुछ ऐसी गंध निकलती है, जिसकी वजह से छिपकली मोर पंख से दूर भागती हैं.
लेकिन, हम आपको बता दें कि मोर पंख की वजह से छिपकली घर से भागने का कोई वैज्ञानिक कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
अगर छिपकलियां घर में ज़्यादा आ रही हैं, तो मोर पंख के अलावा नीम की पत्तियां, लहसुन, या मिर्च का पाउडर छिड़क सकते हैं.