इसके लिए वह बैंक व कई अन्य जगह से कर्ज ले लेता है, लेकिन समय पर चुका नहीं पाता.
ऐसे में वह तनाव में आ जाता है. तो ऐसे में इस तरह उतारे खुद पर चढ़े कर्ज को.
अपनी आय और खर्चों का ब्योरा तैयार करें. यह जानने से आपको पता चलेगा कि आप किस पर पैसा खर्च कर रहे हैं और कहां कटौती कर सकते हैं.
यदि आपके पास कई कर्ज हैं, तो ज्यादा ब्याज दर वाले कर्ज पहले चुकाने की कोशिश करें.
जो भी पैसे बचे उससे समय पर कर्ज की किस्तें चुकाएं. ऐसा करने से आपको ब्याज से बचने में मदद मिलेगी.
अगर संभव हो, तो फ्रीलांसिंग या पार्ट-टाइम काम करे और उसके पैसे कर्ज चुकाने में लगाएं.
खर्चों में कटौती करके बचत करने का प्रयास करें. छोटी-छोटी बचत भी बड़े काम आ सकती हैं.