सर्दियों में ऑयली बाल से ऐसे पाएं छुटकारा

ठंड की वजह से लोग बाल धोने से बचते हैं लेकिन ज्यादा समय तक बालों को न धोने से चिपचिपे और ऑयली होने लगते हैं.

ऑयली बाल से आपका लुक काफी खराब हो सकता है. 

बाल को धोते समय पानी में नींबू का रस को मिला लें और फिर इससे वॉश करें.

नींबू पानी से चिपचिपाहट दूर होगी और बाल चमकदार और मुलायम हो जाएंगे.

बीयर भी आपके बाल के लिए काफी फायदेमंद है.

मार्केट में इन दिनों बीयर शैंपू की मांग काफी बढ़ गई है. 

बीयर को भी पानी में मिलाकर बाल धोने से मन मुताबिक परिणाम मिल सकते हैं.

पानी में एक ढक्कन बीयर मिलाकर बाल को धोने से साफ, मुलायम और खूबसूरत नजर आएंगे.

चावल के पानी से बाल धोने से लंबे समय तक साफ और ऑयल फ्री रहते हैं.