बालकनी से ऐसे भगाएं कबूतर

(Photos Credit: Pexel)

अगर आप बालकनी में कबूतरों से परेशान हैं, तो आप कुछ उपाय अपनाकर उन्हें दूर रख सकते हैं.

बालकनी में चमकीली काली पॉलीथिन या पुरानी सीडी टांगें, जिससे यूवी लाइट कबूतरों को दूर रखेगी.

बालकनी में कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे रखने से कबूतर वहां बैठने से बचेंगे.

सिरका और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर बालकनी में छिड़कें; इसकी गंध से कबूतर दूर रहेंगे.

काली या लाल मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर बालकनी में छिड़कें; इसकी तेज गंध से कबूतर पास नहीं आएंगे.

बालकनी में गम या शहद लगाने से सतह चिपचिपी हो जाएगी, जिससे कबूतर वहां बैठने से बचेंगे.

बालकनी में विंड चाइम्स लगाने से उनकी आवाज से कबूतर डरकर दूर रहेंगे.

बालकनी में नकली चिड़िया लटकाने से कबूतर असली समझकर डरेंगे और पास नहीं आएंगे.

बालकनी में सिट्रोनेला जैसे पौधे लगाने से उनकी गंध से कबूतर दूर रहेंगे और बालकनी सुंदर भी लगेगी.