(Photos Credit: Unsplash)
आमतौर पर पिंपल्स की समस्या से हर किसी को गुजरना पड़ता है. खासकर टीन-एज में मुंहासे होना आम बात होती है.
इन पिंपल्स की वजह से हम और भी परेशान और तनाव में रहते हैं. जो आपकी पिंपल्स की समस्या को और भी बुरा बना देता है.
तो चलिए आज आपको ऐसे उपायों के बारे में बताते हैं जो रातों-रात आपके पिंपल्स को गायब कर देगा.
बर्फ आपकी स्किन से पिंपल के वजह से होने वाली सूजन को हटाने मददगार होता है और पिंपल के आसपास ब्लड वेसल्स को टाइट करने में भी मदद करता है.
पिंपल पैच में हाइड्रोकोलॉइड होता है जो जेल फॉर्मिंग मटीरियल है. ये स्किन से एक्सेस ऑइल हटाता है और पिंपल के चारों तरफ होने वाली सूजन और रेडनेस से भी अपको छुटकारा दिलाता है.
हल्दी और गुलाब जल के पेस्ट को रातभर पिंपल पर लगाएं. ये पिंपल को सुखाने के साथ आपकी स्किन पर निशान भी हटाने में मददगार होता है.
टूथपेस्ट को पिंपल्स पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. इससे रातभर में आपका पिंपल गायब हो जाएगा.
एक कप फ्रेश ग्रीन टी बनाएं और ठंडा करें फिर इसे पिंपल्स पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. इससे रातों-रात आपको पिंपल्स से छुटकारा मिल जाएगा.
अस्वीकरण: यह खबर जानकारी के लिए प्रकाशित की गई है, सुझाव अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.