(Photos: Getty)
मोजों से आने वाली बदबू अकसर व्यक्ति के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाती है.
खासतौर पर तब, जब वो घर से बाहर लोगों के साथ बैठा हुआ हो.
यह समस्या ज्यादातर उन लोगों के साथ होती है, जिनके पैरों में जरूरत से ज्यादा पसीना आता है.
मोजों में बदबू आने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे कि पसीना, बैक्टीरिया, और फ़ंगस.
अगर आपके मोजों से हमेशा बदबू आती रहती है तो उन्हें उतारते ही तुरंत धूप या खुली हवा में टांग दें.
जिन लोगों को पैरों में ज्यादा पसीना आता है, उन्हें हमेशा कॉटन के मोजे पहनने चाहिए.
मोजों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप वोदका का यूज भी कर सकते हैं. एक स्प्रे बोतल में बिना स्वाद वाला वोदका भरकर मोजे पर स्प्रे करें.
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लींजर होने की वजह से मोजों की बदबू को आसानी से सोख लेता है.