(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
दोमुंहे बालों की समस्या से आजकल अधिकांश लोग परेशान हैं. इसका कारण धूप, गर्मी, प्रदूषण, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और सही से बालों का देखभाल न करने हो सकता है.
हेयर में तेल न लगाना, गरम पानी से बाल धोना, समय से न काटने से भी दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है. आइए जानते हैं इससे निजात कैसे पाया जा सकता है.
हेयर मास्क के जरिए दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. मास्क बनाने के लिए केले को पीसकर उसमें शहद और जैतून या नारियल का तेल मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर कुछ देर बाद साफ कर लें.
बाल धोने से लगभग दो घंटे पहले नारियल का तेल बालों पर लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या खत्म हो सकती है.
दोमुंहे बालों से निजात पाने के लिए न्यूट्री-सप्लीमेंट स्कैल्प सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं. सीरम स्कैल्प की त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और बालों को पोषण देता है.
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए माइल्ड हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं. लगभग तीन महीनों के अंतराल पर बालों को ट्रिम कराते रहना चाहिए.
पपीता और तीन बड़े चम्मच दही को मिक्स कर के बालों के स्कैल्प पर लगाएं. इससे भी दोमुंहे बालों से निजात मिल सकती है.
बालों को जरूरत से ज्यादा धोने और रगड़ने से बचें. इससे बाल डैमेज हो सकते हैं और दोमुंहे हो सकते हैं. हफ्ते में 2-3 बार ही बाल धोएं.
अंडे का पीला भाग बालों को प्रोटीन देने के साथ ही रूखे-सूखे बालों को मोइश्चराइज करता है. इससे दोमुंहे बालों की दिक्कत ठीक हो जाती है.