(Photos Credit: Unsplash)
कई टूथपेस्ट बदल लिए, दिन में तीन बार ब्रश करके भी देख लिया लेकिन दांतों का पीलापन नहीं जा रहा तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.
दांतों का पीलापन कई बार हमारी शर्मिंदगी की वजह बन जाता है.
पीले दांतों के लिए कोई ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहते और घर में ही इसका उपाय चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं.
1. एप्पल विनेगर में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है, इसे अपने माउथ वॉश में मिलाकर इस्तेमाल करने से दांत चमकने लगेंगे.
2. हल्दी में एंटी- इंफ्लेमेटरी और एंटी- माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती है. हल्दी से ब्रश करने से दांतों का पीलापन तुरंत दूर होगा.
3. रोजाना सोने से पहले संतरे के छिलके को अंदर की तरफ से दांत पर घिसने से कुछ ही दिनों में दांत सफेद होने लगेंगे.
4. रोज सुबह नारियल तेल से कुल्ला करने और मुंह धुलकर रेगुलर ब्रश करने से दांत सफेद होने लगेंगे.
5. एक्टीवेटेड चारकोल युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से दांत सफेद होने लगेंगे लेकिन ध्यान रहें कि इसे ज्यादा समय तक दांतों पर न रहने दें.