आइब्रो आपके चेहरे को सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं. मोटी आइब्रो आपके चेहरे के खूबसूरती को निखारती हैं.
ऐसे में आप इन देसी नुस्खों को अपना कर अपनी आइब्रो मोटी कर सकते हैं.
अरंडी का तेल आइब्रो को घना बनाने में मदद करता है. सोने से पहले अपनी आइब्रो पर अरंडी का तेल लगाएं और कुछ दिनों में आप अपने आइब्रो में बदलाव देख सकते हैं.
नारियल तेल भी आइब्रो को मोटा करने का एक तरीका है. नारियल तेल में बहुत सारे गुण होते हैं, जो हेयर ग्रोथ करने में मदद करते हैं.
एलोवेरा लगाने से भी आइब्रो मोटी होती है. इसमें कई विटामिन और मिनरल होते हैं जो बालों के फॉलीकल्स को मॉइश्चराइज करते हैं.
प्याज का रस लगाने से भी आइब्रो मोटी होती है.
मेथी के बीजों में भी प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो आइब्रो को बढ़ाने में मदद करता है.
आइब्रो को घना और काला बनाने के लिए कच्चा दूध भी फायदेमंद साबित हो सकता है. रुई की मदद से एक चम्मच काले दूध को आइब्रो पर लगाएं. ऐसा करने से भौंहें काली, घनी बनेगी.