(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
अगर आप सोच रहे हैं कि घर में नींबू का पौधा कैसे लगाएं, तो आज हम आपके लिए कुछ आसान स्टेप्स लेकर आए हैं.
नींबू का पौधा अच्छी जड़ें फैलाता है, इसलिए इसे लगाने के लिए बड़ा गमला या टब चुनें. गमले में नीचे एक छेद होना चाहिए ताकि ज्यादा पानी आसानी से निकल सके.
मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए. गमले की मिट्टी में रेत, जैविक खाद, और थोड़ा गोबर मिलाएं. यह पौधे को पोषण देने का काम करेगी.
आप चाहें तो नींबू का बीज सीधे मिट्टी में लगा सकते हैं या नर्सरी से नींबू का पेड़ खरीदकर गमले में लगा सकते है.
नींबू के पौधे को अधिक धूप चाहिए होती है. इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 6-8 घंटे धूप पौधे को मिल सके.
पौधे में नमी बनाए रखें, लेकिन ध्यान रखेंं कि पानी ज्यादा न हो. ज्यादा पानी से जड़ेे सड़ सकती हैं.
नींबू के पौधों पर कीड़े लग सकते हैं. नीम का तेल या घरेलू कीटनाशक का स्प्रे करें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.
पौधे की सूखी या मुरझाई पत्तियों और टहनियों को काटते रहें. इससे पौधे की बढ़त में तेजी आती हैं.
नींबू का पौधा बढ़ने में थोड़ा समय लेता है, पौधे की नियमित देखभाल करें.